वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 5 साल बाद हराया

वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को पांच वनडे की सीरीज के दूसरे मैच में 26 रन से हरा दिया। वेस्टइंडीज के लिए शिमरॉन हेटमायर ने 104 रन बनाए और शेल्डन कॉटरेल ने पांच विकेट लिए। इस जीत के साथ विंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ पिछले पांच साल से चले आ रहे हार के क्रम को तोड़ दिया। उसे पिछली जीत 2014 में एंटीगुआ वनडे में मिली थी। तब भी वेस्टइंडीज रनों के अंतर से ही जीता था। उसने इंग्लैंड को 15 रन से हराया था। वर्तमान में जारी सीरीज के पहले मैच को इंग्लैंड ने 6 विकेट से अपने नाम कर लिया था। विंडीज ने इस मुकाबले को जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर कर दिया है।


इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। क्रिस गेल और जॉन कैम्पबेल ने विंडीज को मजबूत शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी की। कैम्पबेल ने 23 और गेल ने 50 रन बनाए।


गेल ने करियर का 50वां अर्धशतक लगाया। वे इस आंकड़े तक पहुंचने वाले दुनिया के 17वें और वेस्टइंडीज के तीसरे बल्लेबाज हैं। गेल से पहले ब्रायन लारा ने 63 और डेसमंड हायनेस ने 57 अर्धशतक लगाए थे।


121 के स्कोर पर तीन विकेट गिर जाने के बाद 21 साल के शिमरॉन हेटमायर मैदान पर उतरे। उन्होंने डेरेन ब्रावो के साथ चौथे विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी की। ब्रावो 25 रन ही बना सके। हेटमायर 104 रन बनाकर नॉटआउट रहे। यह उनके करियर का चौथा शतक है।


290 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 10 रन के स्कोर पर उसके दोनों ओपनर बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। पिछले मैच में शतक लगाने वाले जेसन रॉय दो रन ही बना सके। वहीं, जॉनी बेयरस्टो शून्य पर आउट हो गए।


इसके बाद कप्तान ऑइन मॉर्गन ने जो रूट (36 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी की। मॉर्गन ने बेन स्टोक्स (79) के साथ चौथे विकेट के लिए 99 रन जोड़े। मोर्गन 70 रन बनाकर आउट हुए। यह उनके करियर का 43वां अर्धशतक था। वहीं, स्टोक्स ने 14वां अर्धशतक लगाया। मॉर्गन के आउट होने के बाद स्टोक्स ने बटलर के साथ पांचवें विकेट के लिए 39 रन की साझेदारी की।


40वें ओवर में स्टोक्स पवेलियन लौट गए। इसके दो ओवर बाद बटलर भी 34 रन के निजी स्कोर आउट हो गए। दोनों के आउट होने के बाद इंग्लैंड का कोई भी अन्य बल्लेबाज नहीं टिक सका। टीम 263 रन पर ऑलआउट हो गई। कॉटरेल ने पांच और कप्तान जेसन होल्डर ने तीन विकेट लिए।